NHM MP Recruitment : राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्य प्रदेश ने निकाली नई भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्य प्रदेश ने संविदा भर्ती के आधार पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर के पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है। जिसमे कुल 42 पदो पर भर्ती निकली गई है। NHM MP ने इस भर्ती के लिए योग्य एवं अनुभवी ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए है। NHM MP Job Recruitment मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ हो गई एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 21 मार्च रखी गई है। 


NHM MP Recruitment,MP Jobs,Post Graduation Jobs,Manager Jobs,Accountant jobs,nhm mp vacancy,NHM Recruitment 2024,sarkari naukari in mp, latest mp sarkri naukari,march latest jobs,mpgovtjob,mpgovtjobs,mpgovtjob2024


राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्य प्रदेश की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस मध्य प्रदेश की न्यू वेकेंसी से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, आयु सीमा, पदो का संख्या, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन की जानकारी नीचे दी गई है। 



👉 NHM MP Recruitment Overview

Organization Name

National Health Mission Madhya Pradesh

Job Category

Contractual Basis

Post Name

District Program Manager

District Account Manager

District Community Mobilizer

No. Of Post

42

Selection Process

Computer Based Test and Document Verification

Job Location

Anywhere In Madhya Pradesh

Application Starting Date

16-02-2024

Application Last Date

21-03-2024



👉 NHM MP Recruitment Educational Qualification & Experience Details

NHM की इस भर्ती मे पदो आधार पर शेक्षणिक योग्यता, कम्प्युटर योग्यता एवं कार्य अनुभव भिन भिन मागा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name - District Program Manager

Educational Qualification

Post Graduate (Degree Or Diploma) in Management With specialization in Health Management, Hospital (Management, Administration), Public Health, Public Health Management

Experience

Minimum 3 Years of Work Experience in the Public Health Sector

Computer Qualification

Post Graduate Diploma In Computer Application (PGDCA) / Diploma In Computer Application (DCA)

Post Name - District Account Manager

Educational Qualification

Inter CA / Inter ICWA / MBA In Finance / M.Com

Experience

Minimum 3 Years Of Relevant Work Experience In a Reputed Organization (Govt. Sector, Private Sector Or NGO)

Computer Qualification

Post Graduate Diploma In Computer Application (PGDCA) / Diploma In Computer Application (DCA)

Post Name - District Community Mobilizer

Educational Qualification

Post Graduate Degree In Social Work (MSW) / Sociology / MA Social Science / Master In Rural Development

Experience

Minimum 2 Years Experience Of Government / Non-Government Organizations In Field Of Health / Rural Development / Community Planning

Computer Qualification

Post Graduate Diploma In Computer Application (PGDCA) / Diploma In Computer Application (DCA)



👉 NHM MP Recruitment Age Limits Details

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन प्रबंधक भर्ती मे सभी पदो के लिए न्यूतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। एवं अधिकतम आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही कुछ वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी दी गई है जिसमे वर्गो के अनुशार आयु सीमा मे छूट की जानकारी नीचे दी गई है। 
  • For (MP Domicile) SC / ST - 5 वर्ष
  • For (MP Domicile) OBC - 5 वर्ष
  • For (MP Domicile) Female - 5 वर्ष
  • For (MP Domicile) Pwbd - 5 वर्ष



    👉 NHM MP Recruitment Post Details

    इस भर्ती मे कुल 42 विभिन पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसमे कुछ पद मध्य प्रदेश के ऊमीद्वारों के लिए विभिन वर्गो के आधार पर आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


    Post Name - District Program Manager

    Gen

    OBC

    EWS

    SC

    ST

    06

    03

    02

    03

    03

    Post Name - District Account Manager

    Gen

    OBC

    EWS

    SC

    ST

    03

    03

    01

    02

    02

    Post Name - District Community Mobilizer

    Gen

    OBC

    EWS

    SC

    ST

    04

    05

    01

    02

    02




    👉 NHM MP Recruitment Application Fee Details

    राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्य प्रदेश की इस भर्ती मे आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है । 



    👉 NHM MP Recruitment Selection Process Details

    राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्य प्रदेश की इस भर्ती मे चयन कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

    1. सबसे पहले कम्प्युटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी। 
    2. इस परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर ऊमीद्वारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 
    3. अंत मे दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया मे चयनित ऊमीद्वारों को एनएचएम द्वारा विभिन पदो पर चयनित कर लिया जाएगा। 



    👉 NHM MP Recruitment Salary Details

    इस भर्ती मे चयनित ऊमीद्वारों के लिए पदो के आधार पर वेतनमान रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

    • जिला कार्यक्रम प्रबंधक (District Program Manager) : रू - 42,700 /- प्रतिमाह
    • जिला लेखा प्रबंधक (District Accounts Manager) : रु - 42,700 /- प्रतिमाह
    • जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर (District Community Mobilizer) : 36,200 /- प्रतिमाह


    👉 NHM MP Recruitment Application Details

    इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है। 


    Mode Of Application

    Online

    Apply Online

    Apply Now

    Official Website

    nhmmp.gov.in

    Official Notification

    Download Now



    👉 NHM MP Recruitment Important Updates

    Syllabus

    Download Now

    Exam Date

    Updated Soon

    Admit Card

    Updated Soon

    Result

    Updated Soon



    👉  FAQs

    राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की यह भर्ती क्या सरकारी नौकरी के अंतर्गत आती है❓

    नहीं राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की यह भर्ती संविदा भर्ती के अंतर्गत आती है जिसका कार्यकाल निश्चित समय के लिए होता है और आगे की अवधि के लिए बड़ाया जा सकता है।

    राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की यह भर्ती पदो की पोस्टिंग कहा पर होगी❓

    इस भर्ती परीक्षा मे चयनित हुये ऊमीद्वारों को पोस्टिंग मध्य प्रदेश के किसी भी जिले मे दी जा सकती है।

    राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

    इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे



    🙋   यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद   🙏


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(60)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Ok, Go it!