HCL Recruitment : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने निकाली जूनियर मैनेजर के 56 पदो पर भर्ती

भारत सरकार के खान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला प्रमुख उपक्रम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने जूनियर मैनेजर के पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 56 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाये गए है। HCL Job Recruitment 2024 की भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारम्भ होगी एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 21 जुलाई रखी गई है। 


HCL Recruitment,PSU Full Form,psu companies,psu in india,PSU Recruitment, psu jobs, psu job, psu exam, psu means, psu in india, public sector undertakings in india, public sector undertakings, what is psu jobs, psu recruitment, psu jobs salary, psu jobs for engineers, psu jobs in india, latest psu jobs, psu jobs through gate, psu jobs for mba hr, what is psu,*


हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस एचसीएल की इस न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरणशेक्षणिक योग्यताआयु सीमापदो का विवरणआवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया,  वेतनमान, एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 



(TOC)



👉 HCL Recruitment Overview

Organization Name

Hindustan Copper Limited

Advertisement No.

Estt. /1/2020/2023-24

Job Category

Regular Basis

Post Name

Junior Manager

No. Of Post

56

Selection Process

Written Test and Document Verification

Job Location

Anywhere In India

Application Starting Date

01-07-2024

Application Last Date

21-07-2024



👉 HCL Recruitment Educational Qualification & Experience Details

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इस भर्ती मे पदो के अनुशार निन्म शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव मागा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name

Educational Qualification and Experience

Junior Manager
(Mining)

Diploma in Mining with 5 years of experience in relevant field
Or
Bachelor's Degree in Mining Engineering with 2 years experience in relevant field

Junior Manager
(Electrical)

Diploma in Electrical Engineering with 5 experience in relevant field
Or
Bachelor's Degree in Electrical Engineering with 2 years experience in relevant field

Junior Manager
(Company Secretary)

Graduate with 5 years experience in relevant field
Or
Passed final Examination of the Institute of Company Secretaries Of India / UK

Junior Manager
(Finance)

Graduate with 5 years experience in relevant field
Or
Intermediate Examination Of Institute Of Charted Accountants and more
Or
PG Degree in Finance / PG Diploma in Finance / MBA In Finance with 2 years experience in the relevant field

Junior Manager
(HR)

Graduate with 5 years of experience in the relevant field
Or
PG Degree in HR / PG Diploma in HR / MBA in HR with 2 years of experience in the relevant field



👉 HCL Recruitment Age Limits Details

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इस भर्ती मे जूनियर मैनेजर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। जिसकी गणाना 1 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है।

  • For OBC - 3 वर्ष
  • For SC / ST - 5 वर्ष 
  • For PwBD - 10 वर्ष



👉 HCL Recruitment Post Details

इस भर्ती मे कुल 56 पदो पर भर्ती की जानी है। जिसमे कुछ पद विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित किए गए है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Discipline

Category

Gen

OBC

EwS

SC

ST

Mining

20

13

04

06

03

Electrical

03

01

01

01

-

Company Secretary

01

01

-

-

-

Finance

01

-

-

-

-

HR

01

-

-

-

-




👉 HCL Recruitment Application Fee Details

इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net banking / UPI

Gen / OBC / EWS

Rs - 500 /-

SC / ST / PwBD

Nil



👉 HCL Recruitment Selection Process Details

एचसीएल की इस भर्ती मे चयन लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जायेगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 
  2. इस लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर ऊमीद्वारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। 
  3. दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया मे चयन हुये ऊमीद्वारों को एचसीएल द्वारा जूनियर मैनेजर के पद पर चयनित कर लिया जायेगा। 



👉 HCL Junior Manager Salary Details

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अनुशार इस भर्ती मे जूनियर मैनेजर के पद पर चयनित ऊमीद्वार को वेतनमान पे स्केल रू (30000 - 3% - 120000 /-) रखा गया है। 



👉 HCL Recruitment Application Details

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है। 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

hindustancopper.com

Official Notification

Download Now



👉 FAQs

HCL का पूरा नाम क्या है❓

HCL का पूरा नाम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड है यह भारत सरकार का प्रमुख पीएसयू है।

PSU क्या होता है❓

वह उपक्रम जो भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन आते हो या भारत सरकार का उन पर नियंत्रण हो। उन्हे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking In India) कहा जाता है।

HCL की इस भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या है❓

HCL की इस भर्ती मे चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

HCL मे भर्ती कब कब निकलती है❓

एचसीएल मे भर्ती हर साल विभिन पदो के लिए निकलती रहती है।

HCL की इस भर्ती मे आवेदन कहा से करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे



🙋   यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद   🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(60)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!