NIACL Recruitment 2024 : प्रशासनिक अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर, जाने न्यू इंडिया एश्योंरेन्स कंपनी लिमिटेड मे निकली नई भर्ती की सारी जानकारी

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ऊमीद्वारों के लिए अच्छी खबर, क्योकि देश की न्यू इंडिया एश्योंरेन्स कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी के पदो पर भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 170 पदो पर भर्ती निकाली गई है। न्यू इंडिया एश्योंरेन्स कंपनी लिमिटेड ने इस प्रशासनिक अधिकारी भर्ती के लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए है। NIACL Recruitment 2024 मे आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से प्रारभ हो चुकी है एवं ऊमीद्वार इस भर्ती मे आवेदन 29 सितंबर तक कर सकते है।  


NIACL Recruitment 2024,NIACL Vacancy 2024 NIACL Recruitment,NIACL Vacancy,NIACL Bharti 2024,NIACL Administrative Officer Recruitment 2024,NIACL Administrative Officer Vacancy 2024,NIACL AO Recruitment 2024,NIACL Officer 2024,NIACL Carrier


न्यू इंडिया एश्योंरेन्स कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस एनआईएसीएल की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो का विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आवेदन के लिए प्रमुख दस्तावेज़ एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 


(Toc)


👉 NAICL Recruitment 2024 Overview

संगठन का नाम

न्यू इंडिया एश्योंरेन्स कंपनी लिमिटेड

विज्ञापन क्रमाक

कॉपि.एचआरएम/प्र.अ./2024 06.09.2024

जॉब कैटेगरी

रेगुलर बेसिस

पद का नाम

प्रशासनिक अधिकारी

कुल पद

170

जॉब का स्थान

इंडिया मे कही भी

आवेदन प्रारभ होने की तिथि

10-09-2024

आवेदन की अंतिम तिथि

29-09-2024



👉 Educational Qualification For NIACL Vacancy 2024 

इस भर्ती मे प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


पद का नाम

शेक्षणिक योग्यता

प्रशासनिक अधिकारी

ऊमीद्वार के पास किसी भी विषय से स्नातक / स्नातकोत्तर / चार्टर्ट अकाउंटेंट (आईसीएआई) / कास्ट तथा मेनेजमेंट अकाउंटेंट की डिग्री न्यूतम 60% मार्क्स के साथ होनी चाहिए
या
ऊमीद्वार के पास एमबीए वित्त / पीजीडीएम वित्त / एमकॉम की डिग्री न्यूतम 60% मार्क्स के साथ होना चाहिए।



👉 Age Details For NIACL Recruitment 2024 

इस भर्ती मे प्रशासनिक अधिकारी के लिए न्यूतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। इसमे आयु की गणना 1 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लियी आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है। 

  • अन्य पिछड़ा वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए  - 3 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के ऊमीद्वारों के लिए  - 5 वर्ष 
  • बेचमार्क दिव्यागजन ऊमीद्वारों के लिए  - 10 वर्ष 


👉 Details Of Post In NIACL Recruitment 2024 

इस वेकेंसी मे कुल 170 पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसमे लेखा क्षेत्र के 50 एवं जनरलिस्ट क्षेत्र के 120 पदो पर भर्ती निकाली गई है। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के ऊमीद्वार के लिए कुछ पद आरक्षित भी किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।  


क्षेत्र Gen OBC EwS SC ST
लेखा 21 13 05 07 04
जनरलिस्ट 50 32 12 18 08


👉 Application Fee In NIACL Recruitment 2024 

इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन फीस विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है। 


मोड ऑफ पेमेंट

क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई

समान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस

रु - 850 / -

एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी

रु - 100 /-



👉 Selection Process Of NIACL Vacancy 2024 

इस भर्ती मे अंतिम चयन मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. प्रारभिक परीक्षा 
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा  - 100 अंको की इस परीक्षा मे कुल 3 विषयो से प्रश्न पूछे जाएगे एवं इस परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे होगी। 




मुख्य परीक्षा - 200 अंको की वस्तुनिष्ठ परीक्षा जिसमे समय अवधि 2.5 घंटे  एवं 30 अंको की वर्डनात्मक परीक्षा मे समय अवधि 30 मिनिट की होगी।  

जनरलिस्ट क्षेत्र के ऊमीद्वारों के लिए 


लेखा क्षेत्र के ऊमीद्वारों के लिए 



इंटरव्यू - मुख्य परीक्षा मे शॉर्टलिस्ट ऊमीद्वारों को ही इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। 


👉 Pay Scale In NIACL Vacancy 2024

इस भर्ती मे  प्रशासनिक अधिकारी पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान रु - 50925 /- प्रतिमाह रखा गया है। 



👉 Document Required For Application In NIACL Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ अपने पास जरूर रख ले क्योकि आवेदन करते समय ऊमीद्वार को इन दस्तावेजो की अवशयकता जरूर पड़ेगी जैसे 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मान्य ईमेल आईडी 
  • 10th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट (अंतिम वर्ष)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट (अंतिम वर्ष)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ स्केन फोटोग्राफ  
  • स्केन हस्ताक्षर
  • स्केन बाए हाथ अंगूठे का निशान 
  • स्केन हस्तलिखित घोषणा


👉 Application Details For NIACL Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है। 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

newindia.co.in

Official Notification

Download Now



👉 NIACL Vacancy 2024 Important Updates

Syllabus

Updated Soon

Exam Date

Prelims - 13 Oct 2024 (Tentative)
Mains - 17 Nov 2024 (Tentative)

Admit Card

Updated Soon

Result

Updated Soon



👉 FAQs

NIACL का पूरा नाम क्या है❓

इसका पूरा नाम न्यू इंडिया एश्योंरेन्स कंपनी लिमिटेड है।

NIACL की यह भर्ती कितने पदो पर निकाली गई है❓

यह भर्ती कुल 170 पदो के लिए निकाली गई है।

NIACL की भर्ती मे आवेदन की अंतिम की अंतिम दिनाक क्या है❓

इस भर्ती मे आवेदन की अंतिम दिनाक 29 सितंबर है।

NIACL मे यह भर्ती किस पद के लिए निकाली गई है❓

यह भर्ती प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए निकाली गई है।

NIACL की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे




🙋   यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद   🙏


NIACL Recruitment 2024

NIACL Vacancy 2024

NIACL Recruitment

NIACL Vacancy

NIACL Bharti 2024

NIACL Administrative Officer Recruitment 2024

NIACL Administrative Officer Vacancy 2024

NIACL AO Recruitment 2024

NIACL Officer 2024

NIACL Carrier 

Mpgovtjob.in

Madhya Pradesh Sarkari Naukri 2024

MP Govt Jobs 

NIACL Administrative Officer Recruitment Notification OUT

NIACL Recruitment Notification PDF

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(60)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!