MP PAT 2024 : मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 के लिए प्रमुख मापदंड जाने

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) जिसे मध्य प्रदेश व्यापम (MP Vayapam) के नाम से भी जाना जाता था। जो की हर साल एमपी पीएटी परीक्षा (MP PAT) का आयोजन करवाता है। एमपीपीएटी जिसे मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट (Madhya Pradesh Pre Agriculture Test) कहा जाता है। जिसमे राज्य सरकार (MP Government) के अधीन सरकारी विश्व विध्यालयो (Madhya Pradesh Agriculture Government Collage) मे एग्रिकल्चर विषय से डिग्री करने के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (Pre Agriculture Test) है। इसमे कृषि, वानिकी, बागबानी, बी.टेक कृषि इंजीन्यरिंग जैसे विषय प्रमुख है। जिसमे इस परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर राज्य के विश्व विध्यालयो मे प्रवेश मिलता है। इस ही क्रम को जारी रखते हुये मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने प्री एग्रिकल्चर परीक्षा 2024 (MP PAT 2024) के लिए एक अधिसूचना (MP PAT Notification 2024) निकाली है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 




👉 Madhya Pradesh Pre Agriculture Test 2024 Overview

Organization Name

Madhya Pradesh Employees Selection Board

Exam Name

Madhya Pradesh Pre-Agriculture Test

Courses Offered

Agriculture / Engineering

Level Of Exam

State Level

Starting Date

25-04-2024

Last Date

09-05-2024

Modification Or Edit Date

14-05-2024



👉 Essential Criteria Eligibility : एमपीपीएटी 2024 के लिए जरूरी मापदंड पात्रता

  • Educational Qualification : शेक्षणिक योग्यता
  • Age Limits : आयु सीमा


⏩ Educational Qualification : शेक्षणिक योग्यता 

मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 की इस परीक्षा मे सम्मलित होने के लिए शेक्षणिक योग्यता विषय के अनुशार अलग अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

विषय

शेक्षणिक योग्यता

बी.एस.सी
(ऑनर्स) कृषि

माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र की 12 वी कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष निम्न विषय से
विज्ञान समूह - भोतिकी, रसायन एवं (गणित, जीव विज्ञान व कृषि) मे से एक
अथवा
कृषि समूह
अथवा
विज्ञान समूह - जीव विज्ञान, रसायन एवं कृषि

बी.एस.सी
(ऑनर्स) उधानिकी

बी.एस.सी
बानिकी

बी.टेक कृषि
अभियांत्रिकी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र की 12 कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष भोतिकी, रसायन एवं गणित, अग्रेजी विषय के साथ



⏩ Age Limits : आयु सीमा 

मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 की इस परीक्षा मे न्यूतम एवं अधिकतम आयु की कोई आधिकारिक सीमा नहीं रखी गई है। 


👉 Selection Process : एमपीपीएटी मे चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 मे चयन ऑनलाइन आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसमे ऊमीद्वार के प्राप्त अंको के आधार पर मध्य प्रदेश के प्रमुख एग्रिकल्चर विश्व विध्यालयों मे प्रवेश निर्धारित होगा। 


Mode Of Exam

Online (Computer Based Test)

Type Of Questions

Multiple Choice Questions (MCQ)

No. Of Question

200

Exam Period

3 Hrs

Exam Language

English & Hindi

Marking Criteria

No Negative Marking



👉 Application Fee Details : एमपीपीएटी मे आवेदन शुल्क की जानकारी 

मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 मे आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI

Gen

Rs - 500 /-

OBC / SC / ST (MP Domicile)

Rs - 250 /-

MP Online Portal Charge

Extra Rs - 60 /-



👉 Application Details : एमपीपीएटी 2024 मे आवेदन की जानकारी 

मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 की इस परीक्षा मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते है। जिसमे ऊपर आर्टिक्ल मे बताए गए मापदंडो को पूरा करने वाले ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है।


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

esb.mp.gov.in

Official Notification

Download Now



👉 Important Dates 

मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट 2024 मे आगे आने वाली महत्वपूर्ण तिथिया जैसे (MPPAT Exam Date,MPPAT Admit Card,MPPAT Result) की जानकारी समय आने पर साझा की जाईगी। 


Exam Syllabus

Download Now

Exam Date

08-06-2024 & 09-06-2024

Admit Card

Notified Soon

Result

Notified Soon



👉 FAQs : 

MPPAT क्या है❓

MPPAT का पूरा नाम मध्य प्रदेश प्री एग्रिकल्चर टेस्ट है। जिसमे ऊमीद्वार भाग लेकर मध्य प्रदेश के गवर्नमेंट एग्रिकल्चर विश्व विध्यालयों से स्नातक की डिग्री करने के लिए पात्र हो जाता है।

MPPAT का टेस्ट कोन करवाता है❓

मध्य प्रदेश एग्रिकल्चर टेस्ट मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल हर साल आयोजित करवाता है।

MPPAT मे कोन कोन भाग ले सकता है❓

MPPAT टेस्ट मे भाग लेने के लिए ऊमीद्वार 12 वी पास इन विषय (भोतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित एवं अग्रेज़ी) से होना चाहिए

MPPAT मे आवेदन करने की अंतिम दिनाक क्या है❓

एमपीपीएटी मे आवेदन करने की प्रारम्भिक दिनाक 24-04-2024 एवं अंतिम दिनाक 09-05-2024 है।

MPPAT मे आवेदन कहा से करे❓

एमपीपीएटी मे आवेदन MP Govt Job के इस पेज से कर सकते है जिसमे (mpgovtjob.in) ऊपर लिंक दिया गया है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।




🙋   यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो Mp Govt Jobs (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद   🙏




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ