भारत सरकार ने प्रमुख नवरत्नों मे से एक राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड जिसको विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। जिसमे ट्रेनी (वित्त) पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 10 पदो पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए गए है। RINL Visakhapatnam Job Recruitment मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 6 मई रखी गई है।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस आरआईएनएल की न्यू वेकेंसी से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो का विवरण, अनुबंध की जानकारी, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है।
(toc)
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Overview
Organization Name |
Rashtriya Ispat Nigam Limited |
---|---|
Advertisement No. |
01 /2024/ Fixed Term Tenure |
Job Category |
Contractual Basis |
Post Name |
Trainee (Finance) |
No. Of Post |
10 |
Selection Process |
Shortlisting by CA Inter & ICAI Marks Only |
Job Location |
Visakhapatnam (Andhra Pradesh) |
Starting Date |
22-04-2024 |
Last Date |
06-05-2024 |
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Educational Qualification Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड प्रशिक्षु (वित्त) भर्ती मे (RINL Trainee Recruitment 2024) आवेदन के लिए ऊमीद्वार के पास स्नातक की डिग्री एवं उसके साथ CA Inter तथा ICAI परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए।
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Age Limits Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड प्रशिक्षु (वित्त) भर्ती मे ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी है। जिसकी गणना 1 मार्च 2024 को आधार मानकर की जायेगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे कुछ वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है।
- For OBC - 3 वर्ष
- For SC / ST - 5 वर्ष
- For PwBD - 10 वर्ष
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Post Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इस भर्ती मे प्रशिक्षु (वित्त) के कुल 10 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे सभी वर्गो के ऊमीद्वार के लिए कुछ पद संरक्षित किए गए है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Post Name |
Category |
||||
---|---|---|---|---|---|
Gen |
OBC |
SC |
ST |
||
Trainee (Finance) |
05 |
03 |
01 |
01 |
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Contractual Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड यह भर्ती 1 वर्ष के अनुबंध के आधार पर निकाली गई है। जिसमे प्रशिक्षु के पद पर चयनित ऊमीद्वार का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा।
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Application Fee Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इस भर्ती मे आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। ऊमीद्वार के पास सिर्फ भर्ती मे मागे गए मापदंड होने चाहिए। जिससे वह इस भर्ती मे आवेदन कर सकता है।
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Selection Process Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड विसाखापटनम की इस ट्रेनी भर्ती मे चयन ICA Inter एवं ICAI मार्क्स के आधार पर पर किया जायेगा।
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Salary Details
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इस भर्ती मे प्रशिक्षु पद पर चयनित ऊमीद्वार का वेतनमान रू - 20,000 /- प्रतिमाह रखा गया है।
👉 RINL Visakhapatnam Recruitment Application Details
इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन
माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
Mode Of Application |
Online |
---|---|
Apply Online |
Apply Now |
Official Website |
|
Official Notification |
👉 FAQs
PSU क्या है❓
वह उपक्रम जो भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन आते हो या भारत सरकार का उन पर नियंत्रण हो। उन्हे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking In India) कहा जाता है।
PSU नौकरिया क्या है❓
भारत सरकार या किसी भी राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मे नौकरी को PSU नौकरी कहा जाता है।
RINL (Full Form) पूरा नाम क्या है❓
(Rashtriya Ispat Nigam Limited) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड है जो भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
RINL की यह भर्ती किस स्टेट मे निकली है❓
RINL की यह भर्ती विशाखापत्तनम (आन्ध्र प्रदेश) मे निकली है
RINL की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓
इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे
🙋 यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.in) की जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद 🙏